छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने आज चारपहिया एक वाहन से अस्सी किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की कीमत करीब बीस लाख रूपये बताई गई है। वहीं, एक कार, दो मोबाइल और पच्चीस सौ रुपये की राशि भी जब्त की गई है।
उधर, राजनांदगांव के पुराना बस स्टैंड में पुलिस ने तीन किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।