मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 9, 2023 4:02 PM | Himachal Pradesh | Shimla

printer

महिला एवं बाल विकास विभाग ने किशोरी मेला एवं पोषण जागरुकता कार्यक्रम किया आयोजित

महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को ग्राम पंचायत कंजयाण के आंगनवाड़ी केंद्र धरयाड़ा में किशोरी मेला एवं पोषण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और पोषण माह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टौणीदेवी की बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने की।

इस अवसर पर सुकन्या कुमारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे-बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों, किशोरियों और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के सही पोषण के लिए पोषण अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत सितंबर महीने को पोषण माह के रूप मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर 6 महीने तक शिशुओं को केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है और यह बच्चों को कई बीमारियों से बचाता है। सुकन्या कुमारी ने कहा कि किशोरावस्था जीवन का आधार है। इस अवस्था में फास्ट फूड के बजाय पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेना चाहिए। हरी पत्तेदार सब्जियां और फल भी पर्याप्त मात्रा में लें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला