नागालैंड पुलिस ने राज्य में मादक पदार्थ और जबरन वसूली के विरूद्ध लडने के लिए मेड-इन- नागालैंड ऐप का शुभारंभ किया है। यह ऐप मेड-इन- नागालैंड डॉट कॉम/नागालैंड/वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह ऐप मादक पदार्थ और जबरन वसूली से संबंधित मिली शिकायत में पीड़ित या आम जनता के लिए उपयोगी होगा।
राज्य पुलिस ने कहा है कि सूचना बिना पुलिस स्टेशन गए ऑनलाइन दी जा सकती है या गुमनाम शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है।