मालदीव में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है। मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह समेत आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। 2018 के चुनाव में मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के गठबंधन ने 58 प्रतिशत वोट लेकर जीत हासिल की थी। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने भारत विरोधी नारा दिया था जबकि सत्तारूढ़ पार्टी ने मालदीव के विकास को मुद्दा बनाया। मतदान स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। शाम साढ़े चार बजे मतगणना शुरू होगी। किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 50 प्रतिशत वोट पाना जरूरी है। बहुमत के अभाव में दो शीर्ष उम्मीदवारों के लिए दोबारा मतदान किया जाएगा।
neww | September 9, 2023 9:57 AM | मालदीव चुनाव
मालदीव में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा
