मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज ही वोट डाले गये। चुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। जीत के लिए उम्मीदवार को डाले गये वोटों में से कम से कम पचास प्रतिशत मतों की जरूरत होगी। ऐसा न होने पर चुनाव का दूसरा दौर दो शीर्ष उम्मीदवारों के बीच 30 सितम्बर को आयोजित होगा। अब तक इब्राहिम स्वालेह और मोहम्मद मुइजू के बीच कडा मुकाबला है। मालदीव पिछले कई वर्षों से भारत प्रथम दृष्टिकोण को अपना रहा है और यह भारत की पडोसी प्रथम नीति तथा सागर परिकल्पना का महत्वपूर्ण अंग है।
neww | September 9, 2023 9:19 PM | मालदीव चुनाव
मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हुआ मतदान सम्पन्न
