मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। यह चरण 16 सितंबर तक चलेगा। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे करवाकर छूटे हुए बच्चों और आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों की पहचान कर उनका और गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करवाया जाएगा, जिसके तहत टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने भी आम लोगों से अपील की है कि अपने बच्चे को बीमारियों से बचाने के लिए टीके जरूर लगवाएं। सहिया के सहयोग से यू विन ऐप पर टीकाकरण का पूर्व पंजीकरण करा सकते हैं। आपके बच्चे को पूरे टीके लगे हैं कि नहीं यह जानने के लिए आप अपने निकतम स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क का सकते हैं।
neww | September 11, 2023 3:32 PM | Jharkhand | Ranchi
मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण आज से शुरू
