चंदौली में आज सदर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सघन मिशन इंद्रधनुष-5 कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर बी शरन समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मऊ में नवजात शिशु को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद कुमार ने पोलियो ड्राप पिलाकर दूसरे चरण के सघन मिशन इंद्रधनुष-5.0 अभियान का आज शुभारंभ किया। 3 चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में जन्म से 5 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जा रहे हैं। इसका पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चला था। दूसरा चरण आज से प्रारम्भ होकर 16 सितंबर तक चलेगा और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा।
neww | September 11, 2023 8:25 PM | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS
मिशन इंद्रधनुष-5 कार्यक्रम के दूसरे चरण का आज से हुआ शुभारंभ
