मुंबई में, जी 20 देशों की वित्तीय समावेशन संबंधी चौथी बैठक का आज अंतिम दिन है। इसमें डिजिटल भुगतान व्यवस्था और इससे छोटे तथा मझोले उद्यमों को मिलने वाले लाभों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में, जी 20 देशों, विशेष आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पचास से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कल इस बैठक के दूसरे दिन राष्ट्रीय प्रेषित धन योजना और डिजिटल धन प्रेषण से लागत में आई कमी के संबंध में एक प्रस्तुति दी गई। बैठक में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रतिनिधियों ने भी डिजिटल भुगतान व्यवस्था के मानवीय और आर्थिक प्रभाव पर एक प्रस्तुति दी।
आज की संगोष्ठी का विषय है-डिजिटल भुगतान से वित्तीय समावेशन–डिजिटल और वित्तीय साक्षरता और उपभोक्ता संरक्षण के माध्यम से उपभोक्ता सशक्तिकरण। आज शाम जी 20 देशों के प्रतिनिधि मुंबई में कन्हेरी गुफाओं को देखने भी जाएंगे।
neww | September 16, 2023 11:50 AM | चौथी जी20 वैश्विक भागीदारी
मुंबई, जी 20 देशों की वित्तीय समावेशन संबंधी चौथी बैठक का आज अंतिम दिन
