मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल उज्जैन जिले के बड़नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 150 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों को सशक्त करने के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना और अब लाड़ली बहना योजना ने समाज में बहनों की स्थिति को बहुत मजबूत कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 21 वर्ष आयु की बहनों और ट्रेक्टर वाले परिवारों की बहनों के नाम जुड़ जाने के बाद अब लाड़ली बहनों की संख्या 1 करोड़ 32 लाख हो गई है। जो बहनें छूट गई हैं, उनके नाम भी जोड़े जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिनके पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें आवासीय भू-अधिकार योजना में पट्टे दिए जा रहे हैं। जिन व्यक्तियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं आए हैं, उनका सर्वे करवाकर उनके लिए नई योजना मुख्यमंत्री आवास योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बारिश कम होने बिजली का उत्पादन कम हो रहा है। फिर भी सरकार द्वारा गरीबों को राहत के लिए 31 अगस्त तक के 1 किलोवाट तक के बिजली के बिल शून्य किए जा रहे हैं और आगामी माह से हर माह 100 यूनिट तक 100 रूपये बिजली का बिल दिया जायेगा।