मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में 155 करोड़ रुपये की लागत के 1 हजार 359 आंगनबाड़ी केन्द्रों और 50 करोड़ रुपये लागत के 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की यूनिफार्म के लिए 29 करोड़ रुपये की धनराशि भी डीबीटी के माध्यम से दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पोषण मिशन की 6वीं वर्षगांठ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसको शुरू किया था। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान स्वस्थ भारत की नींव रखता है। उन्होंने कहा कि
आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के स्मार्टफोन देकरके हर गति विधि को उसके माध्यम से अपलोड करने का एक व्यवस्था भी की गई है। यह कार्यक्रम तीव्रता के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही तमाम प्रकार की यह सुविधाएं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी दी गई है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डाटा प्लान के लिए 2000 रूपये और अनुपूरक पोशाहार वितरण के लिए पोषण ट्रेकप सेवाओं के अंतर के लिए इसमें 1500 रूपये प्रदान किए जाने हैं। प्रदेश के अन्दर जोकि विभिन्न प्रकार के आंगनबाड़ी केन्द्रों का जो हमारे पास एक आधारभूत ढांचा है। इस ढांचे को और उसकी आवश्यकता को मेसलाइन सर्वे करा करके आगे बढ़ाया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय पोषण माह-2023 इन सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होगा। 1 नया अभियान प्रारम्भ हुआ है मेरी माटी मेरा देश यह भी हर आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रारम्भ होना है।
neww | September 19, 2023 8:49 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्रों और 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
