मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 21, 2023 3:13 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

मुख्यमंत्री ने आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ वननेस का अनावरण किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ वननेस का अनावरण किया और अद्वैत लोक की आधारशिला रखी। अनावरण कार्यक्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत देशभर से करीब 5000 साधु-संत शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 75 फीट ऊंचे अस्थायी मंच से प्रतिमा का औपचारिक अनावरण किया। इस अवसर पर शैव परम्परा पर केन्द्रित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची यह प्रतिमा तांबा सहित विभिन्न धातुओं से बनी है। इस प्रतिमा में आदि शंकराचार्य को 12 वर्षीय आचार्य शंकर के रूप में दर्शाया गया है। आदि शंकराचार्य की प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वननेस का नाम दिया गया है। लगभग 2000 करोड़ रुपये की इस परियोजना में मूर्ति के अलावा, अद्वैत लोक नामक शंकराचार्य के जीवन और दर्शन पर केंद्रित एक संग्रहालय, अद्वैत दर्शन के अध्ययन, अनुसंधान और प्रचार-प्रसार के लिए आचार्य शंकर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अद्वैत वेदांत भी होगा। एकात्म धाम 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला