मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 24, 2023 3:40 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश में पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि प्रदेश में पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन होगा और पथ विक्रेता अगर 50 हजार का ऋण बैंक को लौटाते हैं तो उन्हें 1 लाख रूपए तक ऋण भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा कल भोपाल में आयोजित पथ विक्रेता महासम्मेलन-शहरी एवं ग्रामीण में की। उन्होंने कहा कि पीएम स्व-निधि और मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना इसलिए बनाई गई है ताकि हमारे पथ विक्रेता आर्थिक रुप से सशक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि हमने ये निर्देश दिए हैं कि अब कहीं भी तहबाजारी वसूल नहीं की जाएगी। गांव और शहर में सड़क पर सामान बेचने वालों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे। अलग-अलग जगह चिन्हित कर हॉकर्स कॉर्नर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने लाल परेड मैदान में पथ विक्रेताओं के स्टॉल्स का अवलोकन कर विविध व्यंजनों का स्वाद लिया एवं उनसे संवाद भी किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला