मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर में 1857 की क्रांति के अमर शहीद, महान जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जबलपुर में मदन महल स्थित जमीन पर 100 करोड़ रुपये की लागत से रानी दुर्गावती का स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर इस स्मारक का भूमिपूजन किया जाएगा। श्री चौहान ने 2 साल पहले बलिदान दिवस के इसी कार्यक्रम में की गई अपनी 14 घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब और जनजातीय भाई-बहनों की जिंदगी बदलने वाली उस सभी घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल हुए।
neww | September 18, 2023 7:28 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
मुख्यमंत्री ने जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
