मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी नवम्बर में दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। लखनऊ में आज विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मॉनसून की स्थिति असामान्य है। आने वाले दिनों में कई जिलों में मूसलाधार बारिश की सम्भावना है। इसे ध्यान में रखते हुए दीपावली से पूर्व प्रदेशभर में सड़क गड्ढामुक्ति का अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नई बनने वाली हर सड़क की कम से कम 5 साल की गारंटी हो। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार सड़क निर्माण के अगले 5 वर्ष तक उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी उठाये। उन्होंने कहा कि लोकहित से जुड़ी किसी भी परियोजना में माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग या उनके रिश्तेदार शामिल न हों। साथ ही ऐसे लोगों को ठेके-पट्टों से भी दूर रखा जाए।
जो सड़क नव निर्माण होगी, उसकी 5 साल की गारंटी उससे लीजिए। विभागीय अधिकारी और विभागीय मंत्री गण दौरा करें, जनपदों का दौरा करें, जब जाते हैं तो पूरे जिले की समीक्षा करें, विजिट करें, रैंडम विजिट करें, अचानक आप जाइए किसी सड़क पर, कार्य की क्वालिटी चेक करिए, कोई भी अपराधी या माफिया किस्म का व्यक्ति को ठेके के उसमें कतई न जाने दें। कोई भी ठेका उसके पास नहीं आना चाहिए, वह और उसके नातेदार, उसके रिश्तेदार या उसके गुर्गे के पास भी नहीं जाना चाहिए।