छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा सहित अन्य सहायक उपकरण भी प्रदान किए। कार्यक्रम में रायपुर के दिव्यांग महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान बुजुर्गों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए।
neww | October 1, 2023 7:52 PM | Chhattisgarh | अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
मुख्यमंत्री ने रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया
