मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए विभागीय नीतियों को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश के लिए बनाई गई योजनाओं को सुनियोजित ढंग से लागू करने को कहा। पर्वतीय क्षेत्रों को विकास की नींव बताते हुए श्री धामी ने कहा कि राज्य के पर्वतीय अंचल में निवेश बढ़ाने के लिए और प्रभावी प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने सभी विभागों के लैंड बैंक की पोर्टल के माध्यम से निगरानी रखने को भी कहा। प्रदेश के आर्थिक विकास पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है।
neww | September 7, 2023 6:11 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए विभागीय नीतियों को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश
