मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि विद्या शिक्षा केन्द्र के जरिये शिक्षा विभाग के सभी कार्य ऑनलाइन हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत प्रदेश में पहले चरण में प्रदेश में 141 स्कूल लिए गए हैं। श्री धामी ने कहा कि राज्य में शिक्षा कि बहुत सी योजनाओं पर काम चल रहा है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान दोनो के बीच आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, बेहतर आधारभूत संरचनाओं और नई शिक्षा नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।