मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के कर्टेन रेजर का विमोचन किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी दिसम्बर में देहरादून में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के कर्टेन रेजर का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड के सतत विकास का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मानसखंड को विकसित करने का संकल्प लिया है और वह इस दिशा में आगे बढ़ रही है। निवेशकों को प्रदेश में बेहतर निवेश की जानकारी देते हुए श्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने अगले पांच सालों में प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने निवेशकों को प्रदेश में निवेश के बेहतर वातावरण, राज्य सरकार की नीतियों और प्रदेश में निवेश के लिये उपलब्ध कराए जा रहे साधनों के बारे में जानकारी दी। निवेशकों को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं और प्रदेश में काम कर रहे औद्योगिक समूहों का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुये कहा कि इस सम्मेलन से राज्य में 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश मिलेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला