मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औद्योगिक विकास योजना 2017 के तहत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड के लिए 1 हजार 164 करोड़ रूपये के अतिरिक्त आवंटन को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी के मार्गदर्शन में सभी हिमालयी राज्यों में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। वहीं, हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड को औद्योगिक विकास योजना के तहत बजट स्वीकृत करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। डॉ. निशंक ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस धनराशि को मंजूरी मिलना प्रधानमंत्री की हिमालयी राज्यों के प्रति विकासात्मक सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस बजट से राज्य में उद्योग स्थापना को रफ्तार मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
neww | September 7, 2023 4:42 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औद्योगिक विकास योजना के तहत उत्तराखंड को अतिरिक्त सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार
