छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सक्ती जिले के डभरा में 145 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मालखरौदा को नगर पंचायत बनाने और चंद्रपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को राशि और सामग्रियों का वितरण किया। वहीं, डभरा तहसील के ग्राम पंचायत नवापारा, बिनौधा, भजपुर, भेड़ीकोना, रामभाठा, साराडीह, फरसवानी और सकराली के पच्चीस ग्रामीणों को ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत आवास निर्माण संबंधी मंजूरी दी।
neww | October 3, 2023 7:07 PM | Chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ती जिले के डभरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया
