मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 5, 2023 9:10 PM

printer

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वाधीनता सेनानी डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय और समाजसेवी नारायण प्रसाद अवस्थी की प्रतिमा का किया अनावरण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में स्वाधीनता सेनानी डॉक्टर महादेव प्रसाद पांडेय और समाजसेवी नारायण प्रसाद अवस्थी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्वाधीनता सेनानी राज्य के गौरव हैं। इन सेनानियों ने दधीचि की तरह आत्मदान कर देश को गुलामी से मुक्ति दिलाई। श्री बघेल ने कहा कि पद्मश्री स्वर्गीय डॉक्टर महादेव प्रसाद पांडेय तो तेरह साल की छोटी सी आयु में ही आजादी के आंदोलन में शामिल हो गए थे। इसी तरह, समाजसेवी स्वर्गीय नारायण प्रसाद अवस्थी ने आयुर्वेद की शिक्षा के विकास के लिए अपनी मालगुजारी के पांच गांव दान में दे दिए थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दोनों दिवंगत महापुरुषों के परिजनों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी आश्रय योजना के हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला