मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 24, 2023 8:03 PM | Chhattisgarh

printer

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 137 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुकमा जिले के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273 करोड़ रूपये से अधिक की लागत के 137 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले की 681 प्राथमिक शालाओं में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को  सोमवार को पोहा, मंगलवार को दलिया, बुधवार को चना फ्राई, गुरुवार को मूंगदाल और शुक्रवार को वेज पुलाव दिया जाएगा। इससे जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना के तहत स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को टिफ़िन का वितरण भी किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस के निर्माण, तालनार में 30 बिस्तर अस्पताल निर्माण और मनकापाल, किस्टाराम, जगरगुंडा के साथ बस्तर जिले के पोटानार, धुरागांव गूमड़पाल में धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा की। वहीं, मुख्यमंत्री ने कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में जिले के लिए 403 करोड़ रुपए के 6 हजार 108 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला