छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय से प्रदेश के 1 लाख 35 हजार से अधिक शिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों को 35 करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक का बेरोजगारी भत्ता उनके बैंक खातों में अंतरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तर और सरगुजा संभाग में शिक्षक और व्याख्याता के पद पर चयनित 2 हजार 161 अभ्यर्थियों, आईटीआई के 109 प्रशिक्षण अधिकारियों और छात्रावास अधीक्षक के पद के लिए 6 अभ्यर्थियों को वर्चुअल रूप से नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
neww | September 30, 2023 7:51 PM | Chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 1 लाख 35 हजार से अधिक शिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता उनके बैंक खातों में अंतरित किया
