मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बी-पैक्स सदस्यता महाभियान-2023 के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पैक्स मेम्बर डॉट इन का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में 30 सितंबर तक चलने वाले बी-पैक्स सदस्यता महाभियान-2023 के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पैक्स मेम्बर डॉट इन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने टोल-फ्री नंबर- एक आठ शून्य शून्य,  दो एक दो, आठ आठ चार, चार चार चार भी जारी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सहकारिता से समृद्धि के संकल्प को सिद्ध करते हुए आमजन के जीवन को स्वावलंबन से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमएसएमई का सबसे बड़ा बेस है, इसके लिए सहकारी बैंकों की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में बैंक खोलें, दूसरे चरण में इन बैंकों को प्रॉफिटेबल बनाएं और फिर तीसरे चरण में हम वन डिस्ट्रिक्ट, वन कोऑपरेटिव बैंक की परिकल्पना की दिशा में आगे बढ़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर बैंक की शाखा की आवश्यकता है प्रदेश के विकास के लिये प्रदेश के अन्नदाता किसानों की दृश्टि से और उ0प्र0 को एमएसएमई का बेस देश के अन्दर रखता है इसके लिये इसकी बड़ी भूमिका हो सकती है। इसके लिये हमे यह प्रयास करना चाहिये कि यहां पर सहकारी बैंक कि एक शाखा को हम खोलने के लिये और फिर विसी सखी के कार्यक्रम के साथ जोड़ने के लिये अगर हम कार्य कर सकेंगे तो बहुत बड़ा कार्य हो सकता है। पहले चरण में हम इसको करो फिर देखे कि जो बैंक हमारे मौजूदा स्तर पर चल रहे है इन बैंक को हम कैसे आगे बढ़ा सके ये बैंक अच्छे ढंग से प्राफिट कमाएं। अगर ये सभी हमारे हो जाते है तो फिर तीसरे चरण में वन डिस्टिक वन कोऑपरेटिव बैंक कि इस परिकल्पना को भी हमे साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिये।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला