राष्ट्र आज एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस दिन को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर लखनऊ में चारबाग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संपूर्ण जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित रहा। श्री योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्पष्ट कहना था कि भारतीय दृष्टिकोण, विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े 9 वर्ष के दौरान जो भी कार्य हुए हैं, उनकी प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय का संकल्प है।
पिछले साढे 9 वर्ष के अन्दर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेत्त्व में देश ने जो चमत्कार सर्वांगीण विकास देखा है, यह चमत्कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ही की प्रेरणा है जिसके आधार पर आज हर नौजवान को रोजगार और नौकरी की गारंटी मिल रही है। जहां पर महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त हो रहा है। किसान को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना से लेकर के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। एमएसपी के आधार पर लागत का डेढ़ गुना दाम देने की कार्यवाही हो रही है। जहां गरीब के घर में चूल्हा भी जल रहा है और संकट के समय में फ्री में राशन की सुविधा का लाभ भी सरकार उसे उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। एक गरीब को 5 लाख रूपये सालाना स्वास्थ बीमा का कवर भी आयुष्मान भारत के माध्यम से मिल रहा है।