मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 57 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों की स्थापना के साथ ही सभी 75 जिलों में एक-एक कम्पोजिट विद्यालय को मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने आज लखनऊ में पीएम श्री विद्यालयों की समीक्षा के दौरान कहा कि 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन प्रारंभ हो चुका है। अब हमें प्री-प्राईमरी से लेकर 12वीं तक के लिए हर जनपद में एक सभी सुविधाओं वाले विद्यालय की स्थापना की ओर बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पीएम श्री योजना के तहत प्रथम चरण में विकास के लिए चयनित विद्यालयों के सभी आवश्यक निर्माण कार्य दिसम्बर तक पूरे करा लिये जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेसिक शिक्षा में व्यापक सुधार के उद्देश्य से पीएम श्री यानी प्रधानमंत्री स्कूल्स फ़ॉर राइजिंग इंडिया योजना की घोषणा की है। इस योजना में भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश के एक हजार सात सौ पच्चीस शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है।