मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कचरा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के क्रम में 01 अक्टूबर को प्रत्येक प्रदेशवासी से 01 घंटे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी अपने आस-पास के परिवेश में साफ-सफाई सुनिश्चित करें। हमारा यह सामूहिक प्रयास राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता में स्वच्छ सारथी क्लब को विकसित कर विश्वविद्यालयों और विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस अभियान में जनसहभागिता को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रमदान कार्यक्रम अंतर्गत सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाए। आगामी दिनों में मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, छठ पूजा का कार्यक्रम है इसलिए स्वच्छता का यह क्रम अनवरत जारी रखा जाना चाहिए।