मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक संत का अपना व्यक्तिगत जीवन नहीं होता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक संत का अपना व्यक्तिगत जीवन नहीं होता। वह देश व धर्म के लिए समर्पित होता है। देश और समाज की आवश्यकता ही एक संत की प्राथमिकता होती हैै। मुख्यमंत्री आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ के पुण्यतिथि समारोह के तहत आयोजित महंत दिग्विजयनाथ की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ का संबंध राजस्थान के मेवाड़ के उस राणा कुल से था, जिसने देश के स्वाभिमान के लिए लड़ते हुए अपना जीवन मातृभूमि को समर्पित कर दिया। उन्होंने यहां पर अनेक धार्मिक और राजनीतिक आन्दोलनों से जुड़कर कर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत को देख रहे हैं। इसे बनाए रखने का दायित्व केवल नेतृत्व का ही नहीं बल्कि हम सभी का है। श्री योगी ने देश के नेतृत्व के साथ कदम से कदम मिला के चलने की लोगों से अपील की और यह भी कहा कि इसके लिए हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इसके लिए एक संकल्प पत्र बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके आधार पर हम देश के साथ-साथ अपने जीवन के सपनों को भी साकार कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला