मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया प्रकरण में लापरवाह राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया प्रकरण में लापरवाह राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपजिलाधिकारी, एक क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल , दो हल्का प्रभारी और एक थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने आज घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि दोषी कोई भी हो, उस पर कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में चार पूर्व उपजिलाधिकारी, सेवानिवृत्त तहसीलदार और सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी। इसके साथ ही निलंबित तहसीलदार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

शासन की रिपोर्ट में फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आयी है।  विवाद के संबंध में स्वर्गीय सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें की थीं। यह शिकायतें पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को भेजी गई थीं लेकिन दोनों विभागों  के अधिकारियों ने इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लिया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला