मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व में सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित जनजाति तथा महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के हितग्राहियों को पानी की बोतल, चरण पादुका एवं वस्त्र प्रदान किए। श्री चौहान ने बताया कि 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वस्त्र तथा पानी की कुप्पी भी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली जिला तेजी से विकास कर रहा है। जिले के निवास में उप तहसील तथा कॉलेज खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि खुटार रजमिलान तथा माडा में क्रमशः सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना से 126 गांव में 38 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।
neww | July 27, 2023 2:48 PM | मुख्यमंत्री सिंगरौली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चरण पादुका योजना के हितग्राहियों को पानी की बोतल, चरण पादुका एवं वस्त्र प्रदान किए
