मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 20, 2023 3:38 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 'मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना' का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में 'मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना' का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने योजना का ऑनलाइन फार्म भरवाकर आवेदन भरवाने की शुरुआत भी की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसानों का कल्याण एवं उत्थान ही सरकार का ध्येय है। 'मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना' के माध्यम से न केवल किसानों के खेत तक बिजली और पानी पहुँचेगा, बल्कि किसान भी समृद्ध होंगे। किसानों की समृद्धि से ही मध्यप्रदेश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि कृषकों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू की गई है। मंत्री श्री तोमर ने बताया है कि योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिए 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला