मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। अब प्रदेश में मॉब लिंचिंग पीड़ितों को सरकार 10 लाख रुपए तक मुआवजा देगी। इसके लिए मध्य प्रदेश मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023 को मंजूरी दी गई। घायलों के लिए 4 से 6 लाख रुपए का प्रावधान होगा। इसमें मॉब लिंचिंग की वो सभी घटनाएं शामिल होंगी जो धर्म, जाति, भाषा या अन्य किसी वजह से होती हैं। बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना को भी मंजूरी दी गई है। यह योजना पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के जिम्मे होगी। जिन्हें पीएम आवास योजना में मकान नहीं मिल पाए, उन्हें इस योजना के तहत मकान दिए जाएंगे। हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में 435 नए पद भरे जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने पर भी फैसला हुआ है। वर्ग एक को 9 से 18 हजार रुपए, वर्ग 2 को 7 से 14 हजार रुपए और वर्ग 3 को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। 4.5 हजार अतिथि शिक्षकों को लाभ होगा। वहीं शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक, मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर की डायनामिक स्टोर्ड करियर प्रोग्रेस की मांग पूरी हुई। 3, 7 और 14 वर्ष की शैक्षणिक सेवा पूरी होने पर 8, 9 और 10 हजार का वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। 6 नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे इसके लिए 240 नए पद भरे जाएंगे। ये कॉलेज उमरिया के बिलासपुर और भरेवा, नरसिंहपुर के सालीचौका, नर्मदापुरम के शिवपुर, सीहोर के चकल्दी और हरदा के रेहटगांव में खुलेंगे।
neww | September 9, 2023 4:23 PM | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए
