मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार बहनों की हर जरूरत पूरी करेगी। हम बहनों को मजबूर नहीं रहने देंगे। उनको मजबूत करेंगे। मुख्यमंत्री आज ग्वालियर में प्रदेश स्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद महिला शक्ति को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से डेढ़ लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1269 करोड़ की राशि अंतरित की। इस अवसर पर श्री चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर लगभग 387 करोड़ रूपए लागत के दो दर्जन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। उन्होंने ग्वालियर जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिये किए गए नवाचार “पात्रता एप्लीकेशन” मोबाइल एप का शुभारंभ भी किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों और शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।