मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। विभिन्न योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूटे परिवारों को इस योजना के अंतर्गत पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। भोपाल में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज एक नई क्रांति का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि कोई भी टूटी फूटी झोंपड़ी में न रहे। छोटा ही सही सबका अपना पक्का मकान हो। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में 4 लाख 75 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत ऐसे परिवार शामिल होंगे, जिनके आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हो चुके हैं। ऐसे परिवार, जो भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए हैं। ऐसे परिवार जो सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं हैं तथा उन्हें किसी भी सरकारी योजना में आवास नहीं मिला है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे। ग्राम पंचायत द्वारा 5 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
neww | September 17, 2023 10:09 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS | ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया
