मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज आर्च बिशप फादर फेलिक्स टोप्पो ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम संस्कार की धर्म विधि 11 अक्टूबर को पूरी की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन से हम सभी काफी दुखी हैं। उनका निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। गौरतलब है कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का कल निधन हो गया था।
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर 11 अक्तूबर तक मांडर स्थित कांस्टेंट लीवंस अस्पताल में ही सुरक्षित तरीके से रखा जायेगा। दफन संस्कार से पूर्व 10 अक्तूबर को अंतिम यात्रा के साथ पार्थिव शरीर पुरुलिया रोड स्थित संतमरिया महागिरजाघर में लाया जाएगा, जहां दिन के 3 बजे से लेकर 11 अक्तूबर दिन के 12 बजे तक विश्वासी उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे। 12 बजे के बाद लोयला मैदान में धर्मविधि होगी। इसके बाद शाम में महागिरजाघर के परिसर में दफन संस्कार संपन्न होगा। यह निर्णय आज आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।