मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए चौथा समन भेजा है। उन्हें 23 सितंबर को रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया गया है। इसी बीच ईडी की नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की दायर याचिका पर आज सुनवाई होनी है। उन्होंने 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर ईडी के समन को चुनौती दी है। इसी दिन ईडी को पत्र लिखकर उन्होंने कोर्ट का फैसला आने तक कार्रवाई स्थगित रखने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने याचिका में ईडी पर दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को पहली बार 8 अगस्त को नोटिस भेजा था।
neww | September 18, 2023 4:39 PM | Jharkhand | रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए चौथा समन भेजा
