मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितंबर को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में 108 फीट ऊंची आदि गुरु शंकराचार्य जी की बहु धातु की प्रतिमा का अनवारण करेंगे। मूर्ति के अनावरण के लिए वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। यह प्रतिमा 12 वर्ष के किशोर शंकर की है, जिसमें 16 फीट ऊंचे पत्थर से बना कमल का आधार और 75 फीट ऊंचा पेंडिस्टल है। वहीं प्रतिमा में 45 फीट ऊंचा शंकर स्तम्भ आदि गुरु शंकराचार्य की जीवन यात्रा को दर्शाता है। इस मूर्ति के निर्माण में 250 टन स्टेनलेस स्टील का उपयोग हुआ है। साथ 100 टन मिश्रधातु में 88 टन तांबा, 4 टन जस्ता और 8 टन टिन का मिश्रण है।
neww | September 16, 2023 2:57 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
मुख्यमंत्री 18 सितंबर को 108 फीट ऊंची आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनवारण करेंगे
