मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने तेलंगाना के लोगों को निष्पक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव का आश्वासन दिया

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि रिजर्व बैंक और राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों को चुनाव से पहले ऑनलाइन लेनदेन पर निगरानी रखने के बारे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से संवेदनशील बनाया गया है। उन्होंने राज्य के अधिकारियों को नकदी के अवैध लेनदेन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रूप से राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्टों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। श्री राजीव कुमार राज्य में चुनावी तैयारियों की तीन की समीक्षा करने के बाद हैदराबाद में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
    
मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने तेलंगाना के लोगों को निष्पक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समावेशी मतदाता सूची और महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी उपाय किये गये हैं। उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना में पहली बार 80 साल से अधिक उम्र के चार लाख 43 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। पांच लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता भी घर बैठे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं या उन्हें मतदान केंद्रों पर आने की भी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने राज्‍य में तीन करोड 17 लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या का जिक्र करते हुए नए और युवा मतदाताओं के नामांकन पर भी संतोष व्यक्त किया। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने हैदराबाद में 23 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में धनबल पर अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को खासकर एक सौ 48 चेक पोस्टों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्‍होंने उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि जानने के लिए मीडिया से सी-विजिल, केवाईसी और कुछ अन्य ऐप्स को लोकप्रिय बनाने का भी आग्रह किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला