मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्तों अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के साथ आज कॉमिक चाचा चौधरी और चुनावी दंगल लॉन्च किया

 
मुख्य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्तों अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के साथ आज कॉमिक चाचा चौधरी और चुनावी दंगल लॉन्च किया। लोगों के बीच चुनाव को लेकर जागरूकता फैलाने और युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए की निर्वाचन आयोग और प्राण कॉमिक्स  की यह संयुक्त पहल है। आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि इस कॉमिक्‍स की 30 हजार प्रतियां मुफ्त वितरित की जाएंगी और लाखों बच्चे उन्हें डिजिटल रूप से देख सकेंगे। लोकप्रिय कार्टून चरित्र चाचा चौधरी, साबू, राका, धमाका सिंह और बिल्लू को कॉमिक में दिखाया गया है।
    
इसमें दस कडियों में कहानियाँ और एक प्रश्नोत्तरी शामिल है जिसमें मतदाता जागरूकता पर विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। कॉमिक का उद्देश्य नो योर कैंडिडेट ऐप, सीविजिल ऐप, वोटर टर्नआउट ऐप, पीडब्ल्यूडी ऐप और कैंडिडेट ऐप सहित आयोग द्वारा जारी विभिन्न एप्लिकेशन का उपयोग करके लोगों को स्मार्ट मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला