मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने उच्चाधिकारियों को आढ़त बाजार में चले रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

देहरादून के आढ़त बाजार में निर्माण कार्य तेजी से किए जाएंगे, ताकि आम जन को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में आज देहरादून में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने उच्चाधिकारियों को आढ़त बाजार में चले रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि क्षेत्र का विकास करते समय सभी बुनियादी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हितधारकों से परामर्श लेते हुए दुकानों का आवंटन पहले ही कर लिया जाए, ताकि व्यापारी को पता हो कि उसे कौन सी दुकान आवंटित है। उन्होंने कहा कि दुकान आवंटित हो जाने के बाद व्यापारी भी कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रख सकेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला