मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सेब की फसल के पारगमन और भंडारण के लिए बनाए जाने वाली नीति में ड्रोन तकनीक के प्रयोग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में शीतगृहों का संचालन बिजली के बिलों का अत्यधिक खर्च से नुकसान होता है जबकि पर्वतीय जिलों में शीतगृहों में बिजली पर कम खर्च आता है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिलों में सेबों के भंडारण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने प्रदेश के भीतर प्रसंस्करण इकाइयों को भी बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया। उन्होंने कि बड़े स्तर पर लगाए जाने वाली प्रसंस्करण इकाइयों को एमएसएमई पॉलिसी के अंतर्गत लाभ देने की बात भी कही।
neww | September 14, 2023 7:41 PM
मुख्य सचिव ने सेब की फसल के पारगमन और भंडारण के लिए बनाए जाने वाली नीति में ड्रोन तकनीक के प्रयोग करने के दिए निर्देश