मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने बूढ़ा पहाड क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल निर्माण, स्वास्थ्य समेत अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में विकास को लेकर एक्शन प्लान तैयार है। गौरतलब है कि गढ़वा और लातेहार जिले के सीमा पर अवस्थित बूढ़ा पहाड़ को पुलिस ने लंबे समय बाद उग्रवाद से मुक्त कराया है।
neww | September 9, 2023 1:51 PM | Jharkhand | Ranchi
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की
