मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 6, 2023 8:33 PM | Bihar

printer

मुजफ्फरपुर बिहार विश्वविद्यालय में कल से होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित

मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय में शिक्षक संघों के विरोध प्रदर्शन के चलते विश्वविद्यालय के अंतर्गत कल से होने वाली  स्नातक और स्नातकोत्तर वर्ग की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वित्तीय अनियमितता के मामले में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और 4 अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा करवाई की एफआईआर के विरोध में विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ और कर्मचारी संघ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ के नेताओं ने विश्वविद्यालय में काम काज ठप करा दिया। इसके फलस्वरुप उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्यों को भी स्थगित कर दिया गया है। शिक्षक संघ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश का विरोध कर रहे हैं जिसमें कुलपति और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। संघ ने अपर मुख्य सचिव को पद से हटाने और उनके कार्यकाल में दिए गए विभिन्न आदेशों को वापस लेने की मांग की है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला