मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत प्रदेश में आगामी 30 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नेहरु युवा केन्द्र ने आज पौड़ी जिले के पाबौ ग्राम सभा में वीर शहीद गणेश चन्द्र चमोली के घर से अमृत कलश में मिट्टी और चावल को एकत्रित कर कलश यात्रा निकाली। साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव और मेरी माटी मेरा देश पर 1 संगोष्ठी आयोजित की गई। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा के आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी 30 सितंबर तक जिले के प्रत्येक घर से मिट्टी और चावल एकत्रित कर इन कार्यों की रिपोर्ट जिला मुख्यालय स्तर पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिट्टी और चावल एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को पंचप्रण की शपथ दिलाने को भी कहा। गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों से एकत्रित मिट्टी और चावलों से नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर वीरों के सम्मान में अमृत वाटिका का निर्माण व शहीद स्मारक की स्थापना की जाएगी।
neww | September 21, 2023 6:16 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत प्रदेश में 30 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम
