मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 6, 2023 9:21 PM | Chhattisgarh

printer

मोर्चा अब प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों में सद्भाव संवाद के माध्यम से संपर्क अभियान चलाएगा–जमाल सिद्दीकी

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि मोर्चा अब प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों में सद्भाव संवाद के माध्यम से संपर्क अभियान चलाएगा और समाज के सभी वर्ग के लोगों को मोदी मित्र कार्यक्रम से जोड़ने का कार्य करेगा। आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन में शामिल होने आए श्री सिद्दीकी ने 1 पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। वहीं, केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का नाम बदलकर राज्य सरकार ने योजनाएं लागू की हैं, जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रदेश सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष शुरू करेगा। साथ ही राज्य सरकार की असलियत को जनता के सामने लाने का कार्य करेगा। आज रायपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेशभर के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव सहित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला