मौसम विभाग ने प्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग में आज और कल तेज बारिश के आसार जताया हैं। सिंगरौली, अनूपपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 4 से 5 दिन में प्रदेशभर से मॉनसून की विदाई पूरी तरह हो जाएगी। 15 अक्टूबर से रात का तापमान 18 से 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस बीच प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है, वहीं अन्य जिलों में तेज धूप के कारण तापमान बढ़ने लगा है। सोमवार को मंडला और खजुराहो में आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, बालाघाट के मलाजखंड, जबलपुर, सतना और पचमढ़ी में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान बढ़ा हुआ रहा। भोपाल में तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया। गुना में 35.7 डिग्री, ग्वालियर में 35.3 डिग्री, उज्जैन में 35.8 डिग्री, दमोह में 35 डिग्री तापमान रहा।
neww | October 3, 2023 4:19 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
मौसम विभाग ने प्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग में तेज बारिश के जताया आसार
