मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सर्वश्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देना चाहिएः राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा है कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सर्वश्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृतकाल में युवाओं की सफलताएं देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली हैं। वे देहरादून के इक्फाई विश्वविद्यालय, के 10वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान राज्यपाल ने छात्रों से आह्वान किया कि वे समाज में वंचितों और पिछड़े वर्ग के लोगों की सहायता करें और समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। उन्होंने नवाचार और अनुसंधान विकास के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया। समारोह में राज्यपाल ने उत्तीर्ण छात्रों को डिग्रियां और मेडल भी प्रदान किए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला