मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

यूएस ओपन टेनिस, भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन आज रात न्यूयॉर्क में पुरुष युगल के सेमीफाइनल में खेलेंगे

न्यूयॉर्क में अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज रात भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन पुरुष डबल्‍स सेमीफाइनल में खेलेंगे। उनका सामना फ्रांस के निकोलस माहुत और पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट की जोड़ी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल मैच में ब्रिटेन के जो सैलिसबरी और अमरीका के राजीव राम की जोड़ी का मुकाबला क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमरीका के ऑस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी से होगा।

पुरूषों के सिंगल्‍स में स्‍पेन के खिलाड़ी कार्लोस अलकराज जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्‍वेरेव को 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गये। एक अन्‍य मैच में डेनियल मेदवेदेव ने अपने साथी रूसी खिलाड़ी एन्‍ड्रे रूबलेव को 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर अपने चौथे सेमीफाइनल में पहुंचे। पिछली बार के चैंपियन और 2021 के अमरीकी ओपन चैंपियन मेदवेदेव सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिडेंगे। अन्‍य सेमीफाइनल में शनिवार को दूसरी वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अमरीकी खिलाड़ी बेन शेल्‍टन के आमने-सामने होंगे।

महिला सिंगल्‍स में दूसरी वरीयता प्राप्‍त आर्यना सबालिंका 23वीं वरीयता प्राप्‍त चीनी खिलाडी झेंग किनवेन पर 6-1, 6-4 की प्रभावशाली जीत दर्ज करके लगातार तीसरी बार अमरीकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। बेलारूस की दूसरी वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी अंतिम चार में अमरीका की मेडीसन कीज से भिड़ेगी। कीज ने चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी मार्केटा वोन्‍द्रोसोवा को 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छठी वरीयता प्राप्‍त अमरीकी खिलाड़ी कोको गॉफ चेक गणराज्‍य की दसवीं वरीयता प्राप्‍त केरोलिना मुचोवा से फाइनल मे भिड़ेगी।

महिला डबल्स सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी और रूसी जोड़ी लॉरा सिगमुंड और वेरा ज्‍वोनारेवा अमरीकी ब्राजील की जोडी जेनीफर ब्रेडी और लुईसा स्‍टेफनी के आमने-सामने होगी। न्‍यूजीलैंड और कनाडा की जोड़ी ऐरीन रॉटलिफे और गेब्रिएला डब्रोवस्‍की चीन और ताईवान की जोड़ी वॉग शिनयू और शिये सू-वेई से भिड़ेगी। मिक्स्ड डबल्‍स में अमरीकी जोड़ी आस्टिन क्रैजीसेक और जेसिका पेगुला कजाकिस्‍तान की अन्‍ना डेनीलीना और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा से शनिवार को फाइनल में भिड़ेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला