मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

यूएस ओपन टेनिस में जर्मनी के अलेक्‍जेंडर ज्‍वरेव और रूस के दानिल मेदवेदेव पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

जर्मनी के अलेक्‍जेंडर ज्‍वरेव और रूस के दानील मेदवेदेव यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। ज्‍वरेव ने इटली के यान्निक सिनर को 6-4, 3-6, 6-2, 4-6, 6-3 से हराया। आर्थर एश स्‍टेडियम में हुआ यह मुकाबला जीतकर वे अपने खेल जीवन के 10वें प्रमुख क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। इससे पहले पूर्व चैंपियन दानील मेदवेदेव ने एकतरफा मुकाबले में 13वीं वरीयता प्राप्‍त एलेक्‍स डि मिनौर को 2-6, 6-4, 6-1, 6-2 से हरा दिया। तीसरी वरीयता प्राप्‍त मेदवेदेव का अब क्वार्टर फाइनल में रूस के ही खिलाडी अंद्रेई रुबलेव से मुकाबला होगा।
उधर क्वार्टर फाइनल में ही दूसरी वरीयता प्राप्‍त नोवाक जोकोविच का मुकाबला अमरीका के 9वीं वरीयता प्राप्‍त टेलर फ्रिट्ज से होगा, जबकि 10वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस तियाफो का सामना अमरीका के ही बेन शेल्टर से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला