यूनिसेफ इंडिया सहित यूनिसेफ के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय संगठन के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का दौरा किया। प्रतिनिधियों ने ‘मया मंडई‘, ‘एनीमिया मुक्त कोंडागांव‘ अभियान और ‘युवोदय कोंडानार चौम्प्स‘ जैसे कार्यक्रमों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कोंडागांव में संचालित यूनिसेफ के कार्यक्रमों का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन, एएनएम से टीकाकरण और एनीमिया मुक्त कोंडागांव के कार्यों के बारे में जानकारी ली।
neww | September 21, 2023 7:41 PM | Chhattisgarh
यूनिसेफ इंडिया सहित यूनिसेफ के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय संगठन के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का दौरा किया
